वक्फ बिल को मिला नया नाम “UMEED”
टीएनएन समाचार : केंद्र सरकार ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक, 2024 पेश कर दिया, जिसका नया नाम “Unified Waqf Management Empowerment, Efficiency and Development (UMEED) Bill” रखा गया है। संसदीय कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इसमें संसदीय समिति के सुझावों को शामिल किया गया है और विपक्ष के दावों को खारिज किया कि उनकी सिफारिशें नजरअंदाज की गईं।
मोदी सरकार का दावा है कि गरीब मुस्लिम समुदाय इस बिल को जल्द पास करने की मांग कर रहा है। NDA ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर समर्थन सुनिश्चित करने को कहा है। अब सबकी नजरें लोकसभा में इस बिल पर आगामी बहस और वोटिंग पर टिकी हैं।