सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की क्लोज़र रिपोर्ट पर रिया चक्रवर्ती के वकील क्या बोले

TNN समाचार : समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने दो क्लोज़र रिपोर्ट दाख़िल कर दी हैं. इन रिपोर्टों में अभिनेता की मौत के मामले में किसी साज़िश से इनकार किया गया है.

ग़ौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे जिसके बाद उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर एक तबके ने नफ़रती बयानबाज़ी की थी.

रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने क्लोज़र रिपोर्ट की तारीफ़ की है और सीबीआई को “सभी एंगल से मामले की गहन जांच करने” के लिए शुक्रिया कहा है.

पहली क्लोज़र रिपोर्ट सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली उनके पिता की शिकायत के आधार पर, जबकि दूसरी रिपोर्ट अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की सुशांत की बहनों के ख़िलाफ़ दर्ज शिकायत के आधार पर पेश की गई है.

समाचार एजेंसी के मुताबिक़ सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने सुशांत के पिता की शिकायत वाले मामले में पटना की विशेष अदालत के सामने क्लोज़र रिपोर्ट पेश की है, जबकि दूसरे मामले में मुंबई की विशेष अदालत में क्लोज़र रिपोर्ट दाख़िल की गई है.

पीटीआई के मुताबिक़, अदालत अब आगे यह तय करेगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या एजेंसी को आगे की जांच का आदेश दिया जाए.

बीबीसी मराठी से बातचीत में रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने आगे की संभावनाओं पर कहा, “अगर पीड़ित परिवार क्लोज़र रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करता है, तो वह इसके विरोध में अदालत में याचिका दायर कर सकता है.”

उन्होंने कहा, “अदालत सुनवाई करने और क्लोज़र रिपोर्ट पर विचार करने के बाद या तो इसे स्वीकार कर सकती है या अस्वीकार कर सकती है और आगे की जांच का आदेश दे सकती है.”

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम कूपर हॉस्पिटल में किया गया था. पोस्टमार्टम में पाया गया था कि उनकी मौत ‘दम घुटने’ से हुई थी.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह जानने के लिए एम्स के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. एम्स के डॉक्टरों ने सितंबर में अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी थी.

डॉ. सुधीर गुप्ता ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया था, “सुशांत ने फ़ाँसी लगाकर आत्महत्या की थी. यह आत्महत्या का मामला है. सुशांत के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे.”

SOURCE :https://www.bbc.com/hindi/articles/cp9y3yn3e9eo

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button