जुमा के नमाज के दिन लोगों को करते है जागरूक, साधारण शादी का देते हैं संदेश
गाजीपुर में समाजसेवी चला रहे दहेज के प्रति जागरूकता अभियान
टीएनएन समाचार : गाजीपुर के दिलदारनगर कमसार ओ बार क्षेत्र में एक अनूठी पहल देखने को मिल रही है। कुछ समाजसेवी हर जुमे के दिन अलग-अलग गांवों की मस्जिदों में जाकर के। अपने हाथों मे बैनर पोस्टर लेकर वे नमाज के बाद मस्जिद के गेट या आसपास जागरूकता संदेश लगाते हैं।
इन संदेशों में बिना बारात और बिना दहेज के निकाह को सरल बनाने की अपील की जाती है। साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज में एकता लाने पर जोर दिया जाता है। शादी-विवाह में होने वाली फिजूलखर्ची को रोकने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
ये लोग चुपचाप अपना काम करते हैं और किसी तरह का शोर-शराबा नहीं करते। जब नमाजी बाहर निकलते हैं, तो वे इन संदेशों को पढ़ते हैं और इस पहल की सराहना करते हैं। समाज में जागरूकता फैलाने का यह एक प्रभावी तरीका साबित हो रहा है।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य है कि शादियों में कम खर्च किया जाए। बचे हुए पैसे को बच्चों की शिक्षा पर खर्च करने की सलाह दी जाती है। यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहा है।