पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह के निमंत्रण पर मिले नमो केंद्र के अध्यक्ष प्रो जसीम मोहम्मद
टीएनएन समाचार : ज़मानिया के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह के निमंत्रण पर नई दिल्ली स्थित नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष, उसिया निवासी प्रोफ़ेसर जसीम मोहम्मद आज विधायक जी से उनके पैतृक गांव सेवराई में औपचारिक शुभेच्छा भेंट करने हेतु पहुंचे।
प्रो जसीम मोहम्मद ने बताया कि, विधायक श्री ओम प्रकाश सिंह जी पूर्वांचल में दिलदारनगर क्षेत्र को शैक्षिक वातावरण का केंद्र के रूप में विकसित करना चाहते हैं। शिक्षा के साथ युवा को रोज़गार प्राप्त हो ऐसी शिक्षा देना चाहते हैं। वो क्षेत्र के विकास को लेकर चिंतित हैं।
इस भेंट में , प्रो जसीम मोहम्मद ने बताया कि, नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र एक गैर राजनीतिक विचार केंद्र है और भारत के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को एक विचार केंद्र के रूप में पूरे भारत वर्ष में कार्य कर रही है। न्यास का मिशन, राष्ट्र सर्वप्रथम है।
इस अवसर पर, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के वाराणसी एसोसिएट फ़ेलो एवं काशी की मठ-परंपरा परियोजना के इंचार्ज श्री शिवेंद्र सिंह, श्री चंद्रशेखर पीजी कॉलेज के अध्यापक डॉक्टर परवेज़ आलम खान, उसियां के समाजसेवी जमील खान उर्फ बबलू भाई भी मुख्यरूप से मौजूद थे।