दिल्ली जल बोर्ड : ईद में नहीं मिली पानी, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र; याद दिलाया बीजेपी का हर घर में पानी पहुंचाने का वादा

TNN समाचार : ईद के एक रोज पहले से ही दिल्ली जल बोर्ड का पानी नहीं मिला, आज भी आया नहीं पानी ये हाल है दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन का,
गर्मी अभी शुरू नहीं हुई कश्मीरी पार्क के आस पास इलाके में पानी की किल्लत होने लगी है। ईद से पहले भाजपा का सौगात ए मोदी उपहार बांटे गए, ईद के दिन से ही पानी की किल्लत जूझ रहा है दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन के लोग।

इस सिलसिले में, जंगपुरा एक्सटेंशन निवासी प्रो जसीम मोहम्मद ने कहा कि ईद की मुबारकबाद और पानी की शिकायत के लिए भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक श्री तरविंदर सिंह मारवाह जी के नंबर 9711252368 पर संपर्क करना चाहा, पर मोबाइल बंद मिल रहा है।

ईद गुजर जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी एवं दिल्ली जल बोर्ड की CEO शिल्पा शिंदे जी को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करवाया है, देखते हैं करवाई कब होती है।

जबकि जंगपुरा एक्सटेंशन नई दिल्ली की एक प्रमुख जगह है, पानी की किल्लत हमेशा होती रहती है। यहां के ज्यादातर पैसे वाले लोग अपनी पम्प लगवा रखा है, उन्हें पानी की किल्लत नहीं होती। ज्यादातर लोगों ने पंप नहीं लगाया है, सरकारी पानी के भरोसे में हैं; उनका भरोसा टूटता रहता है। जंगपुरा में सभी जाती, धर्म के लोग रहते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button