नमो केन्द्र ने सलाहकार परिषद की शैक्षणिक सत्र 2025- 2026 की पहली सूची की घोषणा किया
विकसित भारत 2047 के विजन की लक्ष्य के लिए नमो केन्द्र की सलाहकार परिषद में प्रख्यात विशेषज्ञों को जोड़ा : प्रो जसीम मोहम्मद
टीएनएन समाचार : नरेन्द्र मोदी अध्ययन केंद्र की कार्यकारी परिषद ने अपनी हालिया बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सलाहकार परिषद के पांच नए सदस्यों की पहली सूची को मंजूरी दी। नए शामिल किए गए सदस्यों में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय (एक केंद्रीय विश्वविद्यालय), सागर मध्यप्रदेश भूविज्ञान विभाग में वरिष्ठ प्रोफेसर, प्रोफेसर हरेल थॉमस; नरेला दिल्ली के पूर्व विधायक श्री नीलदमन खत्री; दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में राजनीति विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आमना मिर्ज़ा; प्रोफेसर दिव्या तंवर, प्रोफेसर साइबर सिक्यूरिटी, सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय, मुंबई और श्री जावेद रहमानी, सीईओ और जर्नलिज्म टुडे ग्रुप के प्रधान संपादक।
आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन की अध्यक्षता में सलाहकार परिषद नीति अनुसंधान और शासन अध्ययन में योगदान देने के लिए प्रतिष्ठित विशेषज्ञों को एक साथ लाएगी।
सेंटर फॉर नरेंद्र मोदी स्टडीज के सभापति प्रोफेसर जसीम मोहम्मद ने कहा, “हमें इन प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सलाहकार परिषद में स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है।” जसीम मोहम्मद ने कहा, “समय-समय पर नए सदस्यों को नए दृष्टिकोण और विशेषज्ञता लाने के लिए सलाहकार परिषद में शामिल किया जाएगा। उनकी अंतर्दृष्टि और नेतृत्व राष्ट्रीय और वैश्विक दोनों मंचों पर विकसित भारत 2047 की विचार एवं प्रगति में योगदान देने वाली रणनीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”
न्यास के कोषाध्यक्ष डॉक्टर दौलत राम ने बताया कि, प्रबंध समिति के निर्देश पर नरेन्द्र मोदी अध्ययन केंद्र की सलाहकार परिषद के प्रतिष्ठित सदस्यों की अगली सूची अप्रैल माह के जारी करेंगे।