दिल्ली में नौकरी पर ताला! 6 साल में दिल्ली सरकार के दो रोज़गार पोर्टल से सिर्फ दो लोगों को मिली नौकरी
टीएनएन समाचार : दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में रोजगार निदेशालय से पूछे गए सवालों ने सरकार की रोजगार नीतियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सरकार के मुताबिक, 2019 से 2024 के बीच दो ऑनलाइन एम्प्लॉयमेंट पोर्टल्स के जरिए केवल दो लोगों को ही नौकरी मिली, वह भी 2024 में. 2020 में लॉन्च किया गया रोजगार बाजार पोर्टल 2023 में बंद हो गया, लेकिन उसके रख-रखाव के लिए अब भी कर्मचारी कार्यरत हैं.
2009 से चल रहे पुराने पोर्टल पर पिछले तीन सालों में 34 लाख रुपये खर्च हुए, बावजूद इसके कोई खास लाभ नहीं मिला. 2015 से 2024 तक 4.4 लाख बेरोजगारों ने नाम रजिस्टर कराया, लेकिन 10 सालों में सिर्फ 10 रोजगार मेले आयोजित हुए, जिनमें मात्र 36,000 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. पिछले 10 सालों में कोई नया एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज नहीं खोला गया.
पूरी ख़बर : https://intdy.in/klqel6